HAPPY MOTHER'S DAY 
हर रोज किसी न किसी भगवान की पूजा करते है सोमवार को शिव जी ,मंगलवार, को गणेश जी बुद्धवार को वेंकटेश गुरूवार को सांई बाबा शनिवार को शनि देव लेकिन जो हमारा सच्चा भगवान् है हमारी अपनी माँ उसके लिए साल में एक दिन ऐसा नहीं होना चाहिए हमें अपनी माँ की रोज पूजा करनी चाहिए उसका अनादर भगवान को भी नहीं पसंद है ,
दुनिया में हमारे आप के लिए माँ एक सुरक्षा कवच की तरह है ये वो सुरक्षाकवच है जिसे माँ अपनी दुआओ से बनाती है आप जितने भी दुःख अपनी माँ को दे पर उसके मुख से कभी अपने बच्चो के लिए कोई बददुआ नहीं निकलेगी।
माँ जो भी आपके लिए करती है उसमे उसका खुद का कोई स्वार्थ नहीं होता है बस वो अपने बच्चे को खुश देखना चाहती है जब आप छोटे थे और आप अपना बिस्तर गिला कर लेते थे तब वो खुद गीले में लेट कर आपको सुखी जगह पर लिटाती थी।
खुद भूखा रहकर आप को खाना खिलाती थी घर में सब खाना लेते उसके बाद अगर खाना बच जाता तो ही वो खाना कहती कोई कोई दिन खाना ख़तम भी हो जाता तो उसने अपने लिए कभी खाना नहीं बनाया अगर आप को एक रोटी की भी भूक बाकी रह जाती तो वो दुबारा आप के लिए खाना बनती।
पर आज कल कीऔलादे अपनी माँ को बृद्धा आश्रम छोड़ आती है जरा सोचो जिस माँ ने कभी तुम्हे अपने आप से अलग नहीं होने दिया तुम्हरा इतना खुद ही ख्याल रखा उसी माँ को तुम दुसरो के हवाले करने में तुम्हे विल्कुल सरम नहीं आई धिक्कार है ऐसी औलादो पर -
Scraps123
No comments:
Post a Comment